गरीबों का बूरा हाल : दस हजार का हुआ गैस सिलेंडर और आटा 150 रुपए किलो के पार
पाकिस्तान, 12 जनवरी (ब्यूरो) : श्रीलंका के बाद भारत का एक और पड़ोसी मुल्क दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका है। दरअसल हम पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान इस समय भयंकर आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार 5.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे कम है। इसके अलावा महंगाई और बिजली संकट से भी लोग बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं।
ऐसे में आज हम जानेंगे कि पाकिस्तान में हालात कितनी बुरी स्थिति में पहुंच चुके हैं,पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी समस्या उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी है। इस समय पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार आठ साल के निचले स्तर 5.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। खास बात यह है कि इसमें भी एक बड़ा हिस्सा सऊदी अरब, यूएई और चीन ने बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया हुआ है। यानी पाकिस्तानी सरकार इस पैसे को खर्च नहीं कर सकती और इन देशों द्वारा मांगने पर 36 घंटों के अंदर यह पैसा लौटाना होगा। साथ ही चीन ने भी पाकिस्तान में अपना निवेश कम कर दिया है।