जालंधर, 11 जनवरी (कबीर सौंधी) : चाइना डोर की चपेट में आने से आए दिन कोई ना कोई घायल हो जाता है, परंतु फिर भी चाइना डोर आम दुकानों पर मिल जाती है, ऐसा ही एक मामला जालंधर के किशनपुरा में रामामंडी पुलिस ने रेड की है। जिसमें पुलिस ने घर में बने गोदाम से 3 बोरे और 3 पेटी चाइना डोर के गट्टू बारमद किए है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना राममंडी के प्रभारी ने बताया कि DGP गौरव यादव ने चाइना डोर के बेचने पर पाबंदी के आदेश जारी किए हुए है। इसी आदेशों के तहत आज उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर भारी मात्रा में चाइना डोर बरामद की है। पुलिस ने गोदाम के मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो जालंधर के कई गोदाम चाइना डोर से भरे पड़े हैं जो कि लोगों की जान से खिलवाड़ करें।