चंडीगढ़ 11जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में PCS अधिकारियों के सामूहिक छुट्टी पर जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अगर आज 2 बजे तक अफसरों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया तो पीसीएस अफसरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक कुछ पीसीएस अफसर सरकार को ब्लैकमेल करना चाहते हैं।आपको बता दें कि PCS और आईएफएस अधिकारियों पर विजिलेंस की कार्रवाई के विरोध में सभी 13 जनवरी तक सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं।
पीसीएस अफसरों की छुट्टी का DC ऑफिस स्टाफ यूनियन ने भी समर्थन दिया है। जिससे तहसील में भी कामकाज ठप हो गया है।पीसीएस अफसरों की हड़ताल को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नाजायज करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुछ पीसीएस अफसर सरकार को ही ब्लैकमेल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आज 2 बजे तक पीसीएस अफसर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करते तो उन्हें बर्खास्त कर देंगे।