फतेहपुर, 10 जनवरी (ब्यूरो) : देहात के गांव हमीरी खेड़ा फतेहपुर में गुरुद्वारे में बेअदबी का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बलजिंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव हमीरी खेड़ा के बयान के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बलजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बीते दिन सुबह 6ः30 बजे गांव की व्यक्ति जसविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह गुरुद्वारा साहिब में आया।
इस दौरान महाराज जी की हजूरी में अवतार सिंह पाठी पुत्र बलवंत सिंह निवासी फतेहपुर जोकि पाठ कर रहे थे। जसविंदर सिंह ने महाराज जी की बीड़ साहिब के आगे रखे शस्त्रों के साथ गोलक पर तोड़फोड़ की और कुछ शस्त्र कमरे से ले जाकर बाहर फेंक दिए। उसी दौरान वहां पर रतन सिंह पुत्र जीवन सिंह मौके पर पहुंचे और जसविंदर सिंह को वहां लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जसविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि फतेहपुर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना हुई है, जिस पर पुलिस पार्टी को मौके पर भेजा गया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।