ताज़ा खबरपंजाब

MLA रमन अरोड़ा का PA बनकर लोगों से पैसे ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, 06 जनवरी (कबीर सौंधी) : आप विधायक रमन अरोड़ा और उनका पीए बनकर लोगों से पैसे मांगने वाले आरोपी को थानां न:4 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह और थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया की सीआईए और थाना न:4 की पुलिस को गठित किया गया। एसीपी ने बताया कि आरोपी काफी पढ़ा लिखा है लेकिन पलिदंर के खिलाफ संगरूर, मुक्तसर और जालंधर में मामले दर्ज है। पलविंदर 23 तारीख को मुक्तसर जेल से जमानत पर बाहर आया था। एसीपी ने बताया कि पलविंदर से की पूछताछ दौरान बताया कि आरोपी ने माल रोड़ बठिंडा से सिम खरीदी थी।

जिससे वह आप विधायक और उनका पीए बनकर लोगों को फोन करता था। बीते तीन दिन पहले अज्ञात व्यक्ति पहले आप विधायक का पीए बनकर, फिर खुद विधायक बनकर लोगों को फोन पर पैसे मांग कर रहा था। इस मामले को आप विधायक ने व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8288934603 जारी किया था और पुलिस कमिशनर को लिखित में शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उक्त व्यक्ति फोन करके बोलता है कि मैं विधायक रमन अरोड़ा का पीए बोल रहा हूं और विधायक से बात करवाने के लिए वह मोबाइल किसी ओर व्यक्ति को दे देता है। उसके बाद उक्त व्यक्ति जो खुद को विधायक कहता है वह पैसों की मांग करता है। विधायक ने 3 दिन पहले शिकायत दौरान बताया था कि इस मामले को लेकर उनके पीए रोहित कपूर ने जब उन्हें यह जानकारी दी थी। रोहित कपूर ने विधायक को बताया कि उन्हें अलग-अलग लोगों ने जानकारी दी कि उक्त दिए गए मोबाइल नंबर से अलग-अलग तरीके से लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी की पहचान पलिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह मोहाली फेस 7 के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button