जालंधर, 30 दिसंबर (हरजिंदर सिंह) : जालंधर मॉडल टाउन के पास 2 दिन पहले एसीपी रणधीर कुमार ने लाल बत्ती लगी जिस गाड़ी का चालान किया था वह किसी अदालत के जज की नहीं बल्कि जज नाम के व्यक्ति की गाड़ी थी पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस जज के नाम से पुलिस को धमकाने का काम किया गया वह जालंधर में रहने वाले एक आम व्यक्ति हैं एसीपी रणधीर कुमार ने बताया कि चालान को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष भेज दिया गया है।
वहीं से जो भी कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा वह की जाएगी उन्होंने बताया कि मंगलवार रात लाल बत्ती लगी गाड़ी को मॉडल टाउन के पास नाकाबंदी के दौरान रोका गया तो गाड़ी चला रहे युवक ने कहा कि गाड़ी किसी जज की है और वे चंडीगढ़ से पोस्टेड है जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि गाड़ी जज नाम वाले व्यक्ति की है ना किसी चंडीगढ़ में पोस्टर किसी अदालत के जज की एसीपी रणधीर ने बताया कि ऐसे में गाड़ी का चालान काट कर अदालत में भेज दिया गया है यदि वहां से कार्रवाई के आदेश आते हैं तो गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है और अदालत के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।