जालंधर 26 दिसंबर (हरजिंदर सिंह) : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्करों से आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली से टीम भेजकर सर्वे भी शुरू करवा दिया है। ये सर्वे टीम पूरे शहर में आप सरकार द्वारा किए गए कामों का फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही संबंधित उम्मीदवारों से पार्टी की नीतियों और नेताओं के बारे में पूछ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली नगर निगम जीतने के बाद संयोजक अरविंद केजरीवाल का पूरा ध्यान अब पंजाब में नगर निगम पर काबिज होना है। इसके लिए आप वार्डवाइज वर्करों से आवेदन लेने के लिए पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी पंजाब के नाम पर एक एप तैयार की है। जिसके जरिए वर्करों द्वारा अपने-अपने आवेदन किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आवेदन करने के दौरान संबंधित वर्करों को यह बताना होगा कि वह कब और किस समय से पार्टी के साथ जुड़ा था व मौजूदा समय में वह किस पद पर नियुक्त है। इसके अलावा आवेदनकर्ता को अपने राजनीतिक और सामाजिक करियर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देनी होगी। आनलाइन आवेदन करने वाले वर्कर को जहां अपना आनलाइन ब्योरा दर्ज करवाना होगा वहीं उसे अपने वार्ड से संबंधित पांच प्रमुख मुद्दों के बारे में जानकारी देनी होगी।आप द्वारा शहर के हर वार्ड से वर्करों से यह प्रोफार्मा भरवाया जा रहा है। वर्करों में भी इस प्रोफार्मे को लेकर भारी उत्साह है। जानकारी अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने वर्करों को प्रोफार्मा भरने का लिंक उनके वाट्सएप पर भेजा जा रहा है। हर वार्ड से वर्कर इस प्रोफार्मे को भर रहे हैं।