ताज़ा खबरपंजाब

विदेश मंत्रालय के निर्देशों पर जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, मोगा और पठानकोट में लगे पासपोर्ट मेले

जालंधर, 25 दिसंबर (हरजिंदर सिंह) : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर आवेदकों की सुविधा के लिए आज जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, मोगा और पठानकोट में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया, जहां आवेदकों की मुलाकात का समय निश्चित करने के साथ-साथ आवश्यक प्रक्रियाएं लागू की जा रही है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने इन पासपोर्ट मेलों की जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर पासपोर्ट सेवा केंद्र-1 में कुल 695 अपाइंटमेंट जारी की गई, जिनमें 278 आम और 417 तत्काल शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी तरह 275 आम और 191 तत्काल सहित 466 अपाइंटमेंट मौके पर बुक किए गए। उन्होंने कहा कि इसके इलावा 232 आम और 82 तत्काल अपाइंटमेंट की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा लागू की गई। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट मेलों का आयोजन करने का निर्णय लिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदकों को जल्द से जल्द आम और तत्काल अपाइंटमेंट मिल सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में तत्काल अपाइंटमेंट के तहत अगले कार्य दिवस का समय उपलब्ध है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने आगे बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र जालंधर-2 में 278 आम और 417 तत्काल सहित 695 अपाइंटमेंट जारी की गई। उन्होंने कहा कि इसी तरह 278 आम और 131 तत्काल अपाइंटमेंट की बुकिंग के इलावा 233 आम और 60 तत्काल अपाइंटमेंट लागू की गई। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि होशियारपुर में पासपोर्ट मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें 695 अपाइंटमेंट जारी किए गए जबकि 381 अपाइंटमेंट बुक किए गए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में आम और तत्काल श्रेणी की 288 अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह मोगा और फगवाड़ा में 95-95 ऐसे अपॉइंटमेंट जारी किए गए। उन्होंने बताया कि मोगा में 64 और फगवाड़ा में 81 अपाइंटमेंट की प्रक्रिया लागू की गई साथ ही फगवाड़ा में पासपोर्ट मेले के दौरान कुल 95 अपाइंटमेंट जारी करने के साथ 70 अपाइंटमेंट पर प्रक्रिया शुरू की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button