जालंधर, 20 दिसंबर (हरजिंदर सिंह) : लतीफपुरा में कोर्ट के आदेशों पर इप्रूवमेंट ट्रस्ट और निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आज किसानों ने रोष मार्च निकाला है। वहीं लोगों को बेघर किए जाने के विरोध में आज अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों द्वारा 1 जनवरी को लेकर 12 बजे से 2 बजे तक पीएपी नेशनल हाइवे को जाम करने का ऐलान किया है किसान जत्थेबंदियों ने आज सुबह पंजाब सरकार और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा का अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान किसान जत्थेबंदियों के साथ-साथ लतीफपुर निवासियों ने जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार संघेड़ा के खिलाफ और मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनको दोबारा उसी स्थान पर बसाया जाए। बता देंकि कुछ दिन पहले लतीफपुरा में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यहां पर कई राजनीतिक पार्टियां लोगों का हाल जानने पहुंच रही है।