जालंधर 15 दिसंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया।
सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमानो अंकित शर्मा, राजेश अग्रवाल, सतीश गुप्ता से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को अहंकार को जीवन के लिए घातक बताया उन्होने कहा कि जीवन में अहंकार सारी अच्छाइयों का नाश कर देता है। नवजीत भारद्वाज ने आगे फरमाया कि जिस प्रकार से अच्छी तरह से बनाई गई खीर में नींबू रस गिर जाने से खीर फट जाती है और बेकार हो जाती है। उसी प्रकार से सारी अच्छाइयां होने के बाद भी मनुष्य को यदि अहंकार हो जाए तो उसकी सारी अच्छाइयां बेकार हो जाती हैं।
उन्होने कहा कि धर्म मानव जीवन की वह प्राकृतिक गुण है जिसके द्वारा संसार में हमें आत्मा की शांति व आत्म आनंद प्राप्त होता है। मानव जीवन में धर्म की बहुत बडी उपयोगिता है। बिना धर्म के सुख की प्राप्ति नही होता है। इसलिए धर्म का त्याग नही करना चाहिए। सत्य बोलना चाहिए। सत्य बोलने से हमारे आत्मा में शांति की अनुभूति होती है। संसार में कोई मानव दुख की कामना नहीं करता है जो जहां रहता है उसे वही सुख शांति की प्राप्ति की कामना होती है। कितनी भी विपित्त आये फिर भी अच्छे मार्गों को त्याग नहीं चाहिए व बुरे मार्गों की तरफ पैर नहीं बढ़ना चाहिए यह धार्मिक व्यक्ति की पहचान है।
इस अवसर पर संजीव सोंधी, रविंदर बांसल,प्रिंस कौंडल, राकेश प्रभाकर, मोहित बहल, विक्रम भसीन, बावा खन्ना, समीर कपूर,संजीव शर्मा, अनिल चड्डा, रोहित भाटिया, रोहित मल्होत्रा, गौरव कोहली, लवली रल्हन,बावा जोशी, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार,श्री गोपाल मालपानी, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, राघव चढ्ढा, मुकेश चौधरी,समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव, संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश,सौरभ मल्होत्रा,हंस राज,दीपु ठाकुर, अभिषेक भनोट, श्याम साहनी, ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया