ताज़ा खबरपंजाब

दफ्तरों में गायब रहने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं,डिप्टी कमिशनर ने दफ्तरों का किया अचानक निरीक्षण

जालंधर 06 दिसंबर (हरजिंदर सिंह) : महानगर में आज डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने सरकारी दफ्तरों में अचानक छापेमारी अभियान छेड़ा है। दफ्तरों में कई जगह कर्मचारी गैर हाजिर या फिर देरी से दफ्तर में आते हुए मिले। डीसी जसप्रीत सिंह ने जिला प्रशासकीय परिसर स्थित डीसी दफ्तरों की विभिन्न शाखाओं व अन्य विभागीय कार्यालयों की अचानक जांच की। दफ्तरों में अक्सर देरी से आने वाले 12 कर्मचारियों को पकड़ा। इन्हें दफ्तर में देर से आने का कारण पूछा तो सभी अलग-अलग बहाने बनाने लगे। लेकिन डिप्टी कमिश्नर ने किसी की एक ना सुनी और अपने सहायक को तुरंत प्रभाव से 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए।

डीसी ने चैकिंग के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने दफ्तरों में प्रतिदिन समय से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर समय के दौरान अपनी-अपनी सीटों पर उपस्थित रहें, ताकि सरकारी दफ्तरों में लोगों को अपना काम करवाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को सुचारु और सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है इसमें लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button