जालंधर, 06 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 9 दिसंबर को सभी थियेटर में रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म ‘तेरे लिए’की प्रमोशन करने के लिए उस फिल्म के अभिनेता हरीश वर्मा अभिनेत्री सविताज बराड़,निर्देशक अमित पराशर एवं प्रोड्यूसर धीरज अरोड़ा उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने ‘तेरे लिए’फिल्म की सारी कास्ट का अभिनंदन करते हुए कहा कि मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है इस फिल्म के निर्देशक अमित पराशर हमारे कॉलेज के एलुमनाई रहे हैं और प्रड्यूसर धीरज अरोड़ा के बेटे कमल अरोड़ा भी इसी कॉलेज के एलुमनाई रहे है।
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है पंजाबी थिएटर को अच्छे दर्शकों की जोकि पंजाबी फिल्मों में दिन रात मेहनत करके बनाने वाली फिल्मों को सम्मान दे सकें और राष्ट्रीय स्तर पर पंजाबी एवं पंजाबी फिल्मों की एक विशिष्ट पहचान बनाने में अपना योगदान दे सकें। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता श्री हरीश वर्मा ने कहा कि हमारी मेहनत तभी सफल होती है जब फिल्म को अच्छे दर्शक मिले,इस फिल्म की अभिनेत्री सुश्री सविताज बराड़ ने कहा मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि एपीजे परिवार के द्वारा हमारी फिल्म को पूरा प्यार और सहयोग मिलेगा। फिल्म के निर्देशक श्री अमित पराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं निरंतर मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा हूं और पता नहीं कि आने वाले समय में आप में से कितने विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों को चूमते हुए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने ‘तेरे लिए’ पंजाबी फिल्म की सारी कास्ट का आभार व्यक्त करते हुए फिल्म की अपार सफलता के लिए उनको शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने डीन फंक्शन डॉ मनीषा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।