जालंधर, 05 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से “हिंदी साहित्य में महिला लेखिकाओं के योगदान” विषय पर ,बी.ए ,बी.ए. बीएड के विद्यार्थियों द्वारा सेमिनार करवाया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा महादेवी वर्मा ,सुभद्रकुमारी चौहान ,ममता कालिया आदि लेखिकाओं द्वारा रचित साहित्य पर प्रकाश डाला गया।
नारी लेखन ने हिन्दी साहित्य जगत को अपनी अमूल्य रचनाओं का अथाह भंडार दिया है ।उनकी रचनाएँ पुरूष लेखन से किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं ।इस सेमिनार में लगभग पचास विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा ,प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को बधाई दी और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए हिन्दी विभाग के प्रयासों की सराहना की।