जालंधर, 02 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की तरफ से द इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की तरफ से कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया। जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर ने NAAC एवं NEP के महत्तव एवं उद्देश्य से प्राध्यापकगण को परिचित करवाया। उन्होंने AQAR(The annual quality assurance report) की सात विभिन्न कोटियों से परिचित करवाते हुए उनको विस्तार से समझाया और कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था के विकास में प्रेरित एवं प्रोत्साहित स्टाफ की भूमिका अहम होती है और किसी भी संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाने में IQAC सीढ़ी की तरह काम करता है और प्रतिवर्ष अपना मूल्यांकन करते रहने से संस्थाओं के विकास की भी निरंतर संभावना बनी रहती है।
डॉ सुनीत कौर ने कहा कि एपीजे कालेज का उद्देश्य अपनी संस्कृति एवं समृद्ध परंपरा को न केवल जन-मन तक पहुंचाना है बल्कि उनका संरक्षण करना भी है, उन्होंने कहा कि मैनेजमेंटस हमेशा यही चाहती है कि टीचर्स बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी, शोधकार्य में निष्णात एवं समस्याओं का समाधान ढूंढने में कुशल हो।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है यहां पर अनुभवी एवं उच्चतर शिक्षा प्राप्त टीचर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज के प्रतियोगिता के दौर में शिक्षा केवल क्लासरूम तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि टीचर्स को हाई एजुकेशनल संस्थाओं जैसे NAAC, UGC के बारे में भी विस्तृत ज्ञान होना चाहिए ताकि वह उसके अनुसार विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि NEP के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थाओं का विभिन्न पाठ्यक्रमों को एक साथ चलाने में सक्षम होना जरूरी है ताकि छात्रों को एक ही छत के नीचे अपनी रूचि के अनुसार कोर्सेज प्राप्त हो सके और वे उसमें सफलता हासिल करके अपनी प्रतिभा एवं पसंद के अनुसार रोज़गार प्राप्त कर सके। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने फैकल्टी डिवलपमेंट प्रोग्राम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल के प्रयासों की भरपूर सराहना की।