चंडीगढ़, 01 दिसंबर (ब्यूरो) : राज्य की सुरक्षा पर राज्यपाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि सरहद पार से होने वाली सरगर्मियों पर रोक लगाने के लिए पंजाब पुलिस को और मुस्तैद करना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले भी इन सरहदी जिलों का दौरा किया गया था, जहां पर लगातार स्मगलिंग, नशा व हथियारों की सप्लाई जारी है। बी.एस.एफ. द्वारा भी दिन कई ड्रोन पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल होने के नाते राज्य के सरहदी इलाकों में उनकी पूरी नजर है। उन्होंने कहा कि सरहदी जिलों जैसे पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर आदि ऐसे जिले हैं, जहां पर पंजाब पुलिस को मुस्तैद करना होगा।