ताज़ा खबरपंजाब

सतनाम नगर गोलीकांड घटना स्थल में पहुंच सकती NIA जायज़ा लेने

लॉरेंस बिश्नोई के साथ थे सोनू रूड़का के लिंक....तस्वीरें आई सामने

जालंधर, 29 नवंबर (ब्यूरो) : सतनाम नगर गोलीकांड में रविंदर कुमार उर्फ सोनू रूड़कां कलां की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गई। इस तस्वीरों को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रविंदर कुमार उर्फ सोनू रुड़का निवासी पतिगांवकी, रुड़का कला के रूप में हुई है। बता दें कि सोनू अपने दोस्त बलजिंदर को मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था।

जहां दो चचेरे भाईयों के झगड़े में सोनू की मौत हो गई। सोनू के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़े हुए हो सकते हैं क्योंकि उसकी कई तस्वीरें लोरस बिश्नोई के साथ उसने अपने निजी फेसबुक अकाउंट पर डाली हुई थी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ तस्वीरें देख पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है जिसके चलते एनआईए की टीम कभी भी घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंच सकती है। दरअसल, आज एनआईए की टीम ने गैंगस्टर रवि राजगढ़ के दोराहा स्थित गांव राजगढ़ स्थित घर पर छापेमारी की है। रवि राजगढ़ लॉरेंस बिश्नोई के पार्टनर हैं। वह सिद्धू मूसेवाला मामले में भी वांछित बताया जा रहा है। 

बता दे कि सोनू अपने दोस्त बलजिंदर को मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले गुरमीत की वहां खड़ी कार के साथ मामूली सी टक्कर हो गई थी जिसके बाद बलजिंदर और सोनू के साथ गुरमीत की बहस बाजी शुरू हो गई। जिसके बाद बलजिंदर नहीं गुरमीत को समझा कर घर भेज दिया और कुछ समय बाद गुरमीत बाहर आया उसने आते ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आते ही सोनू पर फायर कर दिया जो उसकी छाती पर लगा उसके बाद नशे की हालत में गुरमीत ने दोबारा फिर गोली बलजिंदर पर चलाई जिसमें बलजिंदर का बचाव रहा लेकिन वह गोली वहां खड़ी मां कुलजीत कौर को लग गई, जिसके बाद वहां इलाके में दहशत का माहौल बन गया और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृतक घोषित कर दिया। 

सोनू रुड़का की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कई तस्वीरें देखने मिली जो उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर डाली हुई थी। बता दें कि सोनू रुड़का पहले भी कई बार जेल जा चुका है जहां उसके संपर्क गैंगस्टरो से हुए थे। 

3 साल पहले कत्ल मामले आया था सोनू चर्चा में

बता दे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गे रविंदर कुमार उर्फ सोनू रुड़का उस समय चर्चा में आया था, जब उसने पंचायत अफसर के इकलौते बेटे को गोली मार दी थी, तभी पुलिस ने सोनू रुड़का को केस में अरेस्ट किया था और उसे जमानत मिल गई थी। देहात पुलिस ने करीब एक साल पहले सोनू रुड़का को उसके साथी के साथ पकड़ा था तभी उसके पास से पिस्टल बरामद हुई थी।

गन कल्चर पर प्रतिबंध के बावजूद सरेआम चल रही गोलियां

बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से गन कल्चर पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसको देखते हुए जिले में 391 लाइसेंस रद्द किए गए थे और 438 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन इन सबके बावजूद में गोली चलने का मामला फिर भी नहीं था जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button