ताज़ा खबरपंजाब

श्री सिद्ध बाबा सोढल के परम भक्त श्री आज्ञापाल चड्ढा का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन

अंतिम संस्कार 4:30 बजे माडल टाऊन श्मशानघाट में होगा सम्पन्न,नगर के हर वर्ग में शोक की लहर

जालंधर 27 नवंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर से आज सुबह श्री सिद्ध बाबा सोढल के परम भक्त श्री आज्ञापाल चड्ढा के निधन की बुरी खबर सामने आई है। बता दे कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ओर्गानाइज़र सेक्रेटरी, चड्ढा बिरादरी के संस्थापक व श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा का आज सुबह 7 बजे सक्षिंप्त बीमारी के बाद निधन हो गया है । श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के प्रमुख सेवादार व जालंधर महानगर के सामाजिक व धार्मिक रत्न श्री आज्ञापाल चड्ढा के अकस्माक निधन से सारा महानगर स्तब्ध हो गया है। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक 78 वर्षीया स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा के अकस्मात निधन की दुखद खबर सुनते ही चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा, अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा, विकास चड्ढा, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा सहित समस्त चड्ढा परिवार को सांत्वना देने के लिए शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान ग्रीन गार्डन पर पहुँचकर उनके परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त कर रहे है।

स्व. आज्ञापाल चड्ढा की सत्ययात्रा आज शाम 4 बजे उनके निवास ग्रीन गार्डन से चलेगी तथा मॉडल टाउन स्थित शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार शाम 4 : 30 बजे हजारों भावपूर्ण आंखों की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेगा। स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा के निधन से महानगर के सारे धार्मिक व सामाजिक समाज में गहन शोक का वातावरण बन गया है। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर की सेवा को जीवन के 50 वर्ष से अधिक साल समर्पित करने वाले आज्ञापाल चड्ढा लगातार 32 वीं बार श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान बने रहे। गौरतलब है कि श्री राम नवमी उत्सव कमेटी, श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी, सिटी वाल्मीकि सभा सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा जीवन भर जुड़े रहे। नगर के धार्मिक, समाजिक, राजनितिक, व व्यापारिक जगत से श्री चड्ढा को श्रद्धा पुष्प अर्पित किये जा रहे है। हिन्द समाचार पत्र समूह के पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा, संयुक्त सम्पादक श्री अविनाश चोपड़ा, न्यूज़ 24 पंजाब के सम्पादक धर्मेन्द्र सौंधी, योग गुरु वीरेंदर शर्मा, श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, विधायक बावा हैनरी, पूर्व विधायक व जिला प्रधान राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक सुशील रिंकू, पूर्व विधायक के डी भंडारी, आप नेता दिनेश ढल्ल, मेयर जगदीश राज राजा ने श्री आज्ञापाल चड्ढा के निधन पर चड्ढा परिवार से गहन संवेदना प्रकट की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button