ताज़ा खबरपंजाब

‘केवल विग अवॉर्ड-2022’ डॉ. गुरचरण कौर कोचर एवं मनजीत राय होंगे सम्मानित

जालन्धर, 27 नवम्बर (कबीर सौंधी) : डॉ. गुरचरण कौर कोचर एवं मनजीत राय (यू.एस.ए.) का ‘केवल विग अवार्ड-2022’ से सम्मान होगा। केवल विग फाऊंडेशन के प्रमुख जतिन्द्र मोहन विग ने आज एक प्रैस रिलीज में बताया कि ‘जनता संसार’ मैगकाीन के संस्थापक सम्पादक केवल विग की मधुर स्मृति में स्थापित इस वर्ष का अवार्ड पंजाबी $गकाल की प्रसिद्ध हस्ताक्षर डॉ. गुरचरण कौर कोचर को बतौर सर्वश्रेष्ठ शायरा एवं प्रमुख प्रवासी लेखिका श्रीमती मनजीत राय को बतौर सर्वश्रेष्ठ लेखिका यह यादगारी अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि डॉ. गुरचरण कौर कोचर ने किांदगी की हर कठिन समस्याओं, सामाजिक सरोकारों को अपनी $गकालों में बाखूबी निभाया है, जबकि शायरी की रचेता डॉ. कोचर हर बात को बड़े सरल तथा सूक्षम भावनाओं को अपनी $गकालों में पेश करते हैं, उनकी समूची शायरी जकबातों से सिमटी हुई है। श्रीमती मनजीत राय ने पंजाबी एवं अंग्रेकाी की चार पुस्तकों की लेखिका है, ने सामाजिक सरोकारों के कठिन व्यवहार को अपनी कलम से सेध देने का प्रयास किया है, कर रहे हैं।

समागम के आयोजक श्री विग ने बताया कि स्व. श्री केवल विग की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 4 दिसम्बर, 2022 को दिन रविवार देश भगत यादगार हाल, निकट बी.एम.सी. चौक, जालंधर शहर में सुबह 11.00 वजे आयोजित होगा। समागम के मुख्य मेहमान डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह (पूर्व आई.पी.एस.) एम.एल.ए. अमृतसर नॉर्थ होंगे, जबकि श्री रमेश चन्द्र (एम्बैस्डर ढ्ढस्नस् रिटार्यड), श्री हरसिमरनजीत सिंह बंटी (डिप्टी मेयर, जालंधर), स. चेतन सिंह (डायरैक्टर भाषा विभाग, रिटायर्ड), प्रो. डॉ. के.के. रत्तू (रियात बाड़ा यूनिवर्सिटी, मोहाली), स. शिवकंवर सिंह संधू (समाज सेवक), डॉ. जगदीश चंद्र जोशी (प्रिंसीपल रिटायर्ड), श्री रजिन्द्र गिल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी), श्री सतनाम बिट्टा (सचिव भाजपा किसान मोर्चा, पंजाब) विशेष मेहमान होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button