चंडीगढ़, 26 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब में सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस सख्त है। रोज ऐसे लोगों पर कार्रवाई व एफआइआर दर्ज की जा रही है जो सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली तस्वीरों को डाल रहे हैं। अब डीजीपी ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को तीन दिन की मोहलत दी है।
डीजीपी गौरव यादव ने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हथियार के प्रदर्शन को लेकर अपलोड किसी भी तरह की फोटोज व वीडियो आदि कंटेट को 72 घंटे के भीतर खुद हटाने को कहा है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्विटर हैंडल पर जारी इस ट्वीट में कहा है कि सीएम भगवंत मान द्वारा 3 दिन का समय देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग जिन्होंने इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड की हैं उन्हें निर्धारित समय के भीतर हटा लें। तीन दिन तक कोई सबंधित एफआइआर नहीं की जायेगी। बता दें, पंजाब में गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए पुलिस एक्शन में है, लेकिन इसी बीच गलती से एक बच्चे पर भी एफआइआर कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।