दिल्ली, 24 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस को NIA ने गिरफ्त में लिया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड सहित ड्रग्स रैकेट एवं आतंकियों से संबधो को लेकर एनआइए ने आज NIA की विशेष अदालत से लारेंस बिश्नोई का 12 दिन का रिमांड मांगा था। NIA द्वारा UAPA के तहत बिश्नोई को हिरासत में लेने के बाद आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए NIA कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने NIA को बिश्नोई का 10 दिन का रिमांड दे दिया है।
आतंकवाद से भी जुड़ रहे कनेक्शन
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। असल में बिश्नोई के आतंकवाद से भी कनेक्शन जुड़ रहे थे, कई तरह के इनपुट सामने आ रहे थे। उसी मामले में NIA ने उसके खिलाफ ये एक्शन लिया है। उसे बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया गया है।