जालंधर, 23 नवंबर (कबीर सौंधी) : कांग्रेस पार्टी की पार्षद और पूर्व विधायक हैनरी के खास माने जाते राघव ढींगरा उर्फ रघु पर पुलिस द्वारा 295A के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।
रस्ता मोहल्ला में चल रही धार्मिक शोक सभा के दौरान शराब पीकर हुल्लड़ बाजी और बेअदबी करने के आरोप में कांग्रेसी नेता राघव ढींगरा उर्फ रघु पर थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस द्वारा FIR नंबर 136 दर्ज कर ली गई है।
मोहल्ले में एक धार्मिक शोक सभा चल रही थी जिस दौरान राघव धींगरा उर्फ रघु ने वहां पर पहुंचकर वहां पर रखी गई तस्वीरों को फेंकते हुए उपस्थित शोक ग्रस्त परिवार के साथ गाली गलौज किया। और बुरा बर्ताव किया। पुलिस ने शोक ग्रस्त परिवार के सदस्यों के बयानों पर एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस ने बताया है कि रघु की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। रघु जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मोहल्ला निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार यह पहला मौका नहीं है जब रघु लड़ाई झगड़े के मामलों में इस तरह आया है। इसका स्वभाव क्षेत्र के लोगों द्वारा बताई जानकारी के अनुसार हमेशा से ही विवादित रहा है लेकिन इसे कांग्रेसी नेताओं का आशीर्वाद होने के कारण आज तक उस पर कभी भी कार्रवाई नहीं हो सकी।