जालंधर, 21 नवंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब सरकार के निर्देशो पर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई समीक्षा प्रक्रिया के दौरान 391 लाइसैंस सस्पैंड करते हुए 438 हथियार लाइसैंस धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इस प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में करीब 7000 असला लाइसैंस है, जिनमें से 391 लाइसेंसों को विभिन्न कारणों से असला शाखा और पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न पहलुओं से जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समय पर लाइसैंस रिन्यू की प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर 438 असला लाइसैंसधारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की असला ब्रांच और पुलिस विभाग बाकी लाइसैंसों की भी जांच की जा रही है ताकि आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जा सके। उन्होंने असला लाइसैंस धारकों से पंजाब सरकार के निर्देशानुसार चल रही जांच में संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग देने की अपील की ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।