फरीदकोट, 21 नवंबर (ब्यूरो) : सरकार द्वारा मांगे न मानने पर किसानों के धरने का आज छठा दिन है। वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल कम हो गया है जिसके कारण उनको अस्पताल दाखिल करने की भी सलाह दी है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनको हार्ट अटैक आने की भी संभावना है।
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने डॉक्टर्स द्वारा दी गई दवाइयां लेने को भी मना कर दिया गया है। उनका कहना है कि जब तब किसानों की मांगो नहीं मानी जाती तब तक आमरण व्रत जारी रहेगा। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमे भगवंत मान ने किसानों के धरने को लेकर किसान संगठनों पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा कि कृषि के लिए जो फैसले लिए जाते हैं उन्हें लागू करने के लिए थोड़ा समय लगता है लेकिन कुछ किसान संगठन बार-बार धरने प्रदर्शन कर लोगों को परेशान करते हैं। रास्ते रोक लिए जाते हैं। इससे लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों की किसानों के प्रति जो सहानुभूति थी वह धीरे धीरे कम हो रही है।