अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबर

आतंकी रिंदा के बाद उसके साथी का कत्ल

पाकिस्तान : आईएसआई की पनाह में मारे गए हरविंदर संधू उर्फ रिंदा की मौत के बाद अब इटली से आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेड़ा की मौत का दावा किया गया है। आतंकी रिंदा की तरह ही हैप्पी संघेड़ा की मौत पर भी भारतीय खुफिया एजेंसियां चुप हैं।

लेकिन रिंदा के बाद हैप्पी संघेड़ा की मौत से आईएसआई के पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिशों पर पानी फिर गया है। हैप्पी संघेड़ा पिछले लंबे समय से इटली में रह रहा था और पंजाब में आतंकी घटनाओं व हथियारों की स्मगलिंग का नेटवर्क चला रहा था।

हैप्पी संघेड़ा पाकिस्तान में आईएसआई की पनाह में रहने वाले आतंकी रिंदा का ही करीबी था और उसके साथ मिलकर ही पंजाब में अशांति फैलाने के लिए हथियार स्मगलिंग का नेटवर्क फैला रहा था। 1 अक्टूबर को फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच की गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि भी हुई।

कनाडा में बैठे लखबीर सिंह उर्फ लंडा ही हैप्पी संघेड़ा के कत्ल के पीछे है। लंडा ने दावा किया है कि संघेड़ा का कत्ल उसने करवाया है। वह आतंकी रिंदा के करीब था, लेकिन उसके उलटा चलना शुरू हो गया था। जिससे उसे व उसके साथियों को नुकसान हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button