समराला (भूषण बांसल/ कुलविंदर सिंह बेदी) : समराला के नजदीक गांव बगली कला निवासी हरजीत सिंह को बिहार के गोरखपुर से 25 किलोमीटर दूर सिवान में नौकरी लगवाने का लालच देकर और हरजीत सिंह को बिहार बुलाकर बाद में बंधी बनाकर आरोपियों द्वारा हरजीत सिंह की पत्नी से ढाई लाख फिरौती की मांग की है इस पर पुलिस ने आरोपी राहुल चटर्जी व एक अज्ञात व्यक्ति पर धारा 420,384, 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया है
शिकायतकर्ता गुरिंदरजीत कौर निवासी बगली कला ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरा पति हरजीत सिंह को 11 नवंबर को किसी राहुल चटर्जी नाम के व्यक्ति का फोन आया था कि वह तुम्हारे पति को बिहार में गोरखपुर से 25 किलोमीटर दूर सिवान में एक सरिए की मिल में काम पर लगवा देगा इस पर पीड़ित हरजीत सिंह राजी हो गया। पीड़ित का कहना है कि मेरे पति ने बताया था कि मेरा एक दोस्त रिंकू जो दिल्ली का रहने वाला है वह भी मेरे साथ इसी मिल में काम करने के लिए जा रहा है। मैंने अपने पति को 14 नवंबर दोपहर के 12 बजे रेलवे स्टेशन खन्ना से ट्रेन पर बिहार जाने के लिए चढ़ा दिया था । बीते दिन 9 मेरे पति की मेरे साथ बात हुई थी कि वह सिवान पहुंचने वाला है ।उसके बाद शाम 4 बजे मेरे पति के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जो हिंदी में बोल रहा था और कह रहा था कि अगर तू अपने पति से प्यार करती है तो मेरे अकाउंट में ढाई लाख रुपए डलवा दो नहीं तो हम तुम्हारे पति को जान से मार देंगे ।मैंने उनसे बहुत मिन्नते की पर वह नहीं माने तो मैंने अपने फोन से पेटीएम द्वारा अपने पति के खाते में से 3 बार कर कुल 9हजार रुपए डलवा दिए लेकिन अभी भी फिरौती मांगने वाले व्यक्ति मेरे पति के फोन से मुझे फोन कर मेरे से मुझसे ढाई लाख रुपए की मांग कर रहे हैं ।जांच कर रहे एएसआई जोगिंदर सिंह का कहना है कि बंधी बनाए हरजीत सिंह मामले की गुत्थी सुलझाने हम गोरखपुर बिहार जा रहे है जल्दी ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी