ताज़ा खबरपंजाब

Visa Book Immigration में युवकों ने की मालिक के साथ जमकर मारपीट

जालंधर, 15 नवंबर (कबीर सौंधी) : महानगर के सेंटर मार्किट नजदीक बस स्टैंड से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां विजा बुक इमीग्रेशन में कैनेडा का वीजा लगवाने आए युवक ने साथियों सहित इमीग्रेशन के मालिक बलराज के साथ मारपीट की है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद बस स्टैंड चौंकी की पुलिस ने दोनों पार्टियों को थाने ले गई है। जहां इमिग्रेशन के मालिक बलराज ने बताया कि 3 माह पहले जम्मू निवासी रवि ने कैनेडा का टूरिस्ट वीजा उनके इमिग्रेशन के द्वारा अप्लाई करवाया था।

 

रवि के कैनेडा टूरिस्ट वीजा की फाइल अबेंसी में अप्लाई की हुई है। रवि का रिजल्ट अभी आना पेडिंग है। इस दौरान वह अपने साथियों सहित दफ्तर में आया। इस दौरान रवि और उसके साथियों ने वीजा पेडिंग होने के कारण पहले इमिग्रेशन के मालिक के साथ काफी बहसबाजी की। दोनों पार्टियों में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना को लेकर इमिग्रेशन के मालिक ने बस स्टैंड चौंक में लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवा दी है। चौंकी ईचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि पीड़ित इमिग्रेशन मालिक से लिखित शिकायत ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक वीजा बुक इमिग्रेशन बलराज निवासी मखदूमपुरा का डीसी ने लाइसेंस सस्पेंड किया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद ट्रैवल एजेंट बलराज ऑफिस खोलकर लोगों को विदेश भेजने का कारोबार कर रहा है। चौंकी प्रभारी मेजर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैवल एजेंट बलराज के लाइसेंस सस्पेंड को लेकर डीसी दफ्तर से रिकार्ड खंगाला जाएगा। अगर इमिग्रेशन मालिक बलराज का लाइसेंस सस्पेंड पाया गया तो ट्रेवल एजेंट मालिक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button