ताज़ा खबरपंजाब

पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, SHO कंवलजीत सिंह को किया लाइन हाजिर

लुधियाना 13 नवंबर (भूषण बांसल/ कुलविंदर बेदी) : लुधियाना में थाना साहनेवाल के एचएसओ कंवलजीत सिंह को एसीपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कंवलजीत सिंह द्वारा बीती रात गांव कनेच के नजदीक एक ट्रक चेकिंग के लिए रोका गया था। जानकारी के मुताबिक ट्रक में लोड किया गया सामान चोरी का था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं, इसकी जानकारी एसएचओ ने अपने सीनियर अधिकारी को भी नहीं दी। मामले में जो कार्रवाई होनी चाहिए थी वह भी नहीं हुई।

 

SHO कवलजीत सिंह द्वारा रोके गए ट्रक व चोरी के सामान के बारे किसी ने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद ACP वैभव सहगल ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। SHO कंवलजीत सिंह को जांच के दायरे में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। पता चला है कि SHO कंवलजीत सिंह ने कोई चोरी का सामान पकड़ा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी नहीं लाया। इस मामले में ACP ने एक्शन लिया है। मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल अभी SHO कंवलजीत सिंह को भी जांच में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button