जालंधर, 13 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस, जालंधर के बी.कॉम. सेमेस्टर-IV के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। काॅलेज के विद्यार्थियों पराग ने 603/700 अंक प्राप्त कर चौथा, कृतिका गुप्ता ने 598/700 अंक प्राप्त कर सातवां, जगजीत सिंह ने 589/700 अंक प्राप्त कर छब्बीसवां, शिवांश, सांचिया महाजन और जसमीन गिल ने 588/700 अंक प्राप्त कर सांझे तौर पर तीसवां स्थान प्राप्त किया। सौमिन वसन ने 586/700 अंक हासिल कर 42वां स्थान हासिल किया।
कालेज के प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में कड़ी मेहनत और लगन बहुत जरूरी है, जिससे विद्यार्थी अपनी परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और काॅमर्स विभाग की मुखी डॉ. मोनिका मोगला और डॉ. पायल अरोड़ा को बधाई दी जिनके कुशल नेतृत्व के कारण छात्रों के शानदार परिणाम रहे।