हिसार, 07 नवंबर (ब्यूरो) : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) में 90 से ज्यादा सीटों को जीतने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा (Haryana) की आदमपुर सीट (Adampur) पर हुए उपचुनाव (Bypoll) में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई और उनकी जमानत जब्त हो गई।
आप प्रत्याशी सतिंदर सिंह को सिर्फ 3413 वोट पड़े और वो अपनी जमानत जब्त होने से नहीं बचा पाए। हार के बाद आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आदमपुर के वोटरों का आदेश नतमस्तक होकर स्वीकार करती है। जनता का आदेश हुआ है कि लोगों के बीच जाकर और मेहनत करें।
सुशील गुप्ता ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जानते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनैतिक लड़ाई को आम आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं माना। लेकिन इस चुनाव से ये भी स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा के बस की बात नहीं है। इसलिए आम आदमी पार्टी अब 2024 में व्यवस्था परिवर्तन और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जाएगी।
आपको बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की मतगणना में 15 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को जीत प्राप्त हुई। भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी। इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे। मतगणना पूरी होने के बाद जय प्रकाश ने कहा कि वह 2024 में होने वाला चुनाव आदमपुर से लड़ेंगे।