जालंधर, 02 नवंबर (कबीर सौंधी) : शहर में बन रही अवैध इमारतों पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं आज एमटीपी नीरज भट्टी के आदेश निगम टीम ने शहर में कार्रवाई करते हुए डा. अतुल महाजन चाइल्ड केयर सैंटर की इमारत सहित 10 दुकानों को नोटिस जारी किया है। जिसमें से अशोक नगर स्थित शहनाई पैलेस के पास डा. अतुल महाजन चाइल्ड केयर सैंटर के बन रहे अवैध निर्माण को नोटिस जारी किया है।
एमटीपी नीरज भट्टी ने बताया कि डा. अतुल हॉस्पिटल की पीछे गली में नई कन्स्ट्रक्शन की गई है, जिसकी शिकायत उनके पास आई हुई थी। आज कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसी के साथ निगम की टीम ने 88 गुजराल नगर के सामने कामर्शियल कांप्लैक्स को भी नोटिस भेजा है। जहां फैक्टरी की जगह दो मंजिला इमारत पर 10 दुकानों का एक कांप्लैक्स बना दिया गया। जिस पर निगम टीम ने कार्रवाई के लिए आज नोटिस भेज दिया है।