ताज़ा खबरपंजाब

ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी और होम साइंस विभाग के संयुक्त सहयोग से ओरल हेल्थ हाइजीन विषय पर गेस्ट लेक्चर करवाया गया

जालंधर, 01 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स जलंधर के ब्यूटी कल्चर ऐण्ड कोसमोटोलोजी और होम साइंस विभाग के संयुक्त सहयोग से ओरल हेल्थ हाइजींन विषय पर गेस्ट लेक्चर करवाया गया। इस गेस्ट लेक्चर में स्रोत वक्ता के तौर पर डॉ. अंजू शर्मा जो कि B.D.S. (Cal) F.I.C.D. (USA), Ex. Dental Surgeon Safdarjung Hospital, New Delhi, हाजिर हुए। इस मौके पर डॉ अंजू शर्मा ने विद्यार्थियो को सम्बोधन करते हुए कहा कि हमरे दांतो की सम्भाल और मुंह की संभाल हमारी शख्सियत के लिये बहुत ज़रूरी है।हमें बचपन से ही इनका बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिये ताकि आगे जा कर दाँतो की कोई समस्या ना आये। इस लिये हमें सब से पहले दाँतो की साफ सफाई, ब्रुश करने के तरीके, सही समय, इस से संबंधित समस्याओं को ले कर खास ध्यान रखना चाहिये । हमें समय समय पर जा कर डॉक्टर से अपने दांतो का चेकअप करवाना चाहिये ताकि बाकी दांतो की संभाल सही समय पर की जा सके।

इस मौके पर कालेज के विद्यार्थियो ने डॉ. अंजू शर्मा से विषय से सम्बंधित प्रशन भी पूछे जिनका डॉ. अंजू शर्मा ने विस्तार से उत्तर दिया। कालेज के प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा जी ने इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज डेंटल हाइजीन विषय को ले कर एक गैस्ट लेक्चर करवाया जा रहा है। क्योंकि यह विषय हर वर्ग के लिये बहुत ज़रूरी है चाहे वह वर्ग बच्चों का हो या नौजवानों का, या बुजुर्गों का, हम सब को इस से जागरूक होने की ज़रूरत है। कई बार हम देखते हैं कि हम समय पर डॉक्टर के पास ना जा कर अपने दांतो की समस्या को बढ़ा लेते हैं पर समस्या से निजात पाने के लिये हमें जागरूकता की ज़रूरत है और समय रहते ही डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है। इस मौके पर उन्होनें होम साइंस विभाग के मुखी डॉ. मोनिका आनंद और ब्यूटी कल्चर ऐण्ड कोस्मोटोलोजी के मुखी मैडम मीनल सन्धू के यत्नो की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे लेक्चर करवाये जाने के लिये प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button