जालंधर, 31 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को समर्पित राष्ट्रीय -एकता दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनएसएस विंग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज की बहुत बड़ी जरूरत है कि हम युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभ भाई पटेल की उपलब्धियों से रूबरू करवाएं ताकि वह उनके पदचिन्हों पर चलकर एक जिम्मेदार नागरिक होने के फर्ज को अदा कर सके। जिस तरह पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया था उसकी विस्तृत जानकारी हमारे विद्यार्थियों के लिए होना जरूरी है ताकि वे उनके महान व्यक्तित्व के गुणों से परिचित होकर अपने व्यक्तित्व का भी सर्वांगीण विकास कर सके।
इस अवसर पर एनएसएस विंग के विद्यार्थी अनमोल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की उपलब्धियों से सभी को परिचित करवाया और एंजल ने उन पर एक कविता की शानदार प्रस्तुति की। जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के प्राध्यापकवृंद एवं विद्यार्थियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर बहुत ही सुंदर डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति की गई। बीएससी इक्नामिक्स 5 वीं समैस्टर की छात्रा भाविनी ने श्रेष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने राष्ट्रीय-एकता दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना की।