जालंधर, 31 अक्तूबर (हरजिंदर सिंह) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण फलदाई श्रृंखलाबद्ध मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने सबको शक्तियां दी हैं, उन शिक्तयों का सदुपयोग करके ही हम चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने जीवन को एक युद्ध की संज्ञा देते हुए कहा हमें रोज किसी न किसी समस्या से लड़ना पड़ता है। यदि कमांडो की तरह सतर्क और सावधान रहेंगे तो सफल होंगे।
नवजीत भारदज ने आगे फरमाया कि जो सुख सत्संग में है वह बैकुंठ में नहीं है। सत्संग में शामिल सभी लोगों के ह्रदय में भक्ति का भाव रहता है।उन्होंने कहा कि सत्संग और प्रवचन में काफी अंतर होता है। प्रवचन कोई भी दे सकता है जबकि जिसने अपने जीवन में प्रवचन को उतार ले वहीं सत्संग होता है। अगर हरि की कृपा होती है तो अच्छे सत्संग सुनने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, दिप्ती कौशल,विक्रांत शर्मा,श्री गोपाल मालपानी, मुनीश शर्मा, बलजिंदर सिंह,किशोर शर्मा, शंकर शर्मा, एडवोकेट राज कुमार,यज्ञदत्त, रविन्द्र शर्मा, जोगिंदर सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मधुकर कत्याल, गौरव कोहली, अमित कुमार,राकी, ओमकार, राकेश प्रभाकर, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, रवि कुमार, , हंस राज राणा, ओंकार,करण भार्गव,
परिक्षीत,जगजीत सिंह, रोहित भाटिया, सुरेंद्र सिंह, अशीश अग्रवाल,गुनीत,पवन जैसमीन, अिश्वनी शर्मा धूप वाले, रोहित बहल,बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।