मुंबई (ब्यूरो) : बोरीवली के वजीरा नाका इलाके में शुक्रवार को तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इमारत के मलबे के नीचे 4 से 5 वाहन दब गए हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।
मझगांव में 4 मंजिला इमारत में लगी आग
वहीं एक अन्य हादसे में मुंबई के मझगांव इलाके में शुक्रवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गनपाउडर रोड स्थित तुलसीबाड़ी में अहमद बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के 45 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया गया।