जालंधर, 28 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। बीबीए पांचवें समैस्टर के अभिराज सिंह, बीकॉम थर्ड समैस्टर के अंश आहूजा, बीबीए फर्स्ट समैस्टर के रिभव शर्मा और बीए थर्ड समैस्टर के मधुर स्याल ने टैनिस चैंपियनशिप में प्रतिभागिता करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह स्थान हासिल किया ।
रिभव शर्मा के टेनिस मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर टेनिस खेलने के लिए हो गया और इंटर यूनिवर्सिटी मैच गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित होंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन आपके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है; उन्होंने कहा खेल जहां एक तरफ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है वहां दूसरी तरफ यह मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष मैडम मानसी शूर के प्रयासों की सराहना की।