जालंधर, 27 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। 15 दिन में दो बार काम रुकवाने के बाद भी अवैध निर्माण जारी रखने वाले बत्रा पैलेस के मालिक के खिलाफ कमिश्नर दविंदर सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। आज निगम टीम ने बत्रा पैलेस की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान पैलेस मालिक ने भारी हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह और ज्वाइंट कमिश्वर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने बत्रा पैलेस पर बड़ा एक्शन किया।
एमटीपी के मुताबिक 15 दिन में इन कामों को दो बार रुकवाया गया, लेकिन बत्रा पैलेस के मालिक ने काम नहीं रोका। जिससे कमिश्नर के आदेश के पर दुकानों का ढहाने की कार्रवाई की गई है।
नगर निगम की टीम के मुताबिक गोपाल नगर में बत्रा पैलेस के मालिक की अवैध रूप से बन रही 15 दुकानों पर पिछले 15 दिनों में दो बार कार्ऱवाई की। इसके बाद भी बत्रा पैलेस के मालिक ने फिर से काम शुरू करवा दिया था। जिससे निगम ने बड़ी कार्रवाई की है।