कर्नाटक 25 अक्टूबर (ब्यूरो) : कर्नाटक में एक महिला को राज्य के भाजपा मंत्री के पास अपनी गुहार लेकर जाना उस वक्त महंगा पड़ा गया जब मंत्री ने उसकी समस्या सुनने की बजाय उसे थप्पड़ जड़ दिया।मंत्री की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद अब इस पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट किया है और केंद्र सरकार को घेरा है। दरअसल कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री वी सोमन्ना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव में दौरे पर थे। यहां पर वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जमीन के पट्टे बांट रहे थे।
इस कार्यक्रम में जमीन का पट्टा न मिलने से दुखी एक महिला उनके पास शिकायत लेकर पहुंची। पहले तो वी सोमन्ना ने उसे देखा और वह जैसे ही उनके पास पहुंची तो सोमन्ना ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाने के बाद भी उस महिला ने सोमन्ना के पैर छुए। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वी सोमन्ना ने थप्पड़ मारने के लिए बाद में माफी भी मांगी। इस कार्यक्रम में सोमन्ना को 3.30 बजे पहुंचना था लेकिन वह करीब 2 घंटे लेट पहुंचे थे। इस घटना के वीडियो सामने आने के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है।