जालंधर कैंट, 21अक्टूबर (हरजिंदर सिंह) : स्टेट पब्लिक स्कूल सोफी पिंड जालंधर कैंट में एनुअल एथलेटिक मीट -2022 का आयोजन किया गया जिसमें 600 मीटर दौड़ में 3 साल के छोटे बच्चे समर्थ ने तीसरा स्थान हासिल करके ब्राउंज मैडल जीत कर अपने माता पिता को एक अलग ही खुशी का एहसास करा दिया।
समर्थ के पिता पत्रकार सुनील कुमार और माता संध्या ने खुशी जाहिर करते हुए अपने बच्चे की छोटी उम्र में मेडल जीतने की उपलब्धि बारे जानकारी देते हुए बताया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनके बेटे ने स्कूल में 600 मीटर की दौड़ में ब्राउंज मेडल हासिल किया।
उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया जिन्होंने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी वजह से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का उनके परिजनों को पता लग पाया। पिता सुनील ने कहा कि उन्हें खुशी का एहसास हुआ कि इतनी छोटी सी उम्र में उनके बेटे का ध्यान खेल की तरफ आकर्षित हो पाया। गौरतलब है कि सुनील खुद एक बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर भी हैं इस लिए समर्थ तथा स्कूल के बच्चों की इस एक्टिविटी के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और सभी बच्चों के माता पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चे की प्रतिभा को और अधिक निखारने का प्रयास हमेशा करते रहें।