जालंधर 22 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : थाना बिलगा के इलाके में अवैध माइनिंग के आरोपों में घिरे पार्षद रौनी सिंह ने मीडिया के सामने खुलकर अपना पक्ष रखा। रौनी ने कहा कि उन पर पुलिस ने केस तो दर्ज किया है, लेकिन उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि बिलगा एरिया में अवैध माइनिंग हो रही है।
वह वहां पहुंचे तो कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। माइनिंग करने वालों के दबाव में आकर पुलिस ने उन पर भी केस दर्ज कर दिया। रौनी ने कहा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और रौनी का रिमांड लिया गया है जबकि ऐसा कुछ नही है। वह तो अपने परिवार के साथ घर पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि झूठा केस दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वह मानहानि का केस करने जा रहे हैं।