ताज़ा खबरपंजाब

आप की सरकार में सरकारी कार्यालय ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा : मोहिंदर भगत

जालंधर, 20 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि प्रतापबाग के नजदीक बिजली घर से चोरों ने लाखों रूपये की चोरी कर ली। चोरो ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। आम आदमी पार्टी की सरकार में सरकारी दफ्तर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा । अब प्रशासन (पुलिस) का भी चोरों के मन में कोई डर ना रहा। कैशियर खाना खाने के लिए अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे। चोर 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी कर ले गए। 

मोहिंदर भगत ने कहा कि दिन-ब-दिन पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था, हिंसा की घटनाएं, नशों की दलदल में धंसा हुआ पंजाब का युवा,छीना-झपटी और लूटपाट की घटनाएं बड़ गई है। आप सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम सिद्ध हुई और प्रदेश में अफरा-तफरी मची है। कानून व्यवस्था दांव पर लगी हुई है,नशा सरेआम बिक रहा है बेरोजगार युवा नशों की चपेट में है । सूबे की आप सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर रख दिया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जनक राज भगत, राकेश राणा, पूर्ण भारती, अश्विनी कुमार बब्बल,रजिंदर कुमार,राजकुमार,हर्ष गिल,अश्वनी कुमार,सचिन लवली,राज कुमार, अनिल कुमार गोल्डी,गुरप्रीत सिंह, जट्टा शंकर,संदीप बिल्ला उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button