जालंधर, 19 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बैचलर ऑफ डिजाइन, फाइन आर्ट्स,अप्लाइड आर्ट्स, स्कल्पचर् एवं स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से लगाए गए दीवाली मेले के पहले दिन का आगाज बड़े शानदार तरीके से किया गया। इस दीवाली मेले में मुख्य अतिथि के रुप में जालंधर के माननीय डिप्टी कमिश्नर आईएएस श्री जसप्रीत सिंह उपस्थित हुए एवं विशेष अतिथि के रुप में एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर, एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर,राजेश्वर संगीत अकैडमी ट्रस्ट की सीनियर एजुकेशन एडवाइजर डॉ सुचरिता शर्मा उपस्थित हुई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने माननीय अतिथि- वृंद का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका आगमन ना केवल हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है बल्कि इनको आपकी कला के प्रति सूक्ष्म दृष्टि, पारखी नज़र,अनुभव एवं विशद ज्ञान से से कुछ नया सीखने का प्रोत्साहन भी मिलेगा।
अपनी पंजाबी संस्कृति से बहुत नजदीक से जुड़े हुए श्री जसप्रीत सिंह जी का व्यक्तित्व निसंदेह इनको सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि इन विभागों के विद्यार्थी पिछले 1 महीने से निरंतर दीवाली मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं और इस मेले को सफल बनाने के लिए वे दृढ़ संकल्प है। इस अवसर पर श्री जसप्रीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कलात्मकता एवं कला के प्रति संवेदनशीलता देखकर मैं अचंभित हूॅ ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूॅ और बार-बार ऐसे आयोजन का मैं हिस्सा बनना चाहूॅगा।दीवाली मेले में इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया डिजाइनर फर्नीचर,होम डेकोर प्रोडक्ट्स, फैशन डिजाइन के छात्रों द्वारा बनाये गये स्क्रीन प्रिंटिंग के दुपट्टे,हैंडमेड ज्यूलरी, हैंड पेंटेड बैग्स,रंग -बिरंगे दीये, फाइन आर्ट्स,एप्लाइड आर्ट्स एवं स्कल्पचर् विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए बुकमार्क्स,पेंटिंग्स, ऑन द स्पॉट पोट्रेट्स, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी म्यूरलस, टपैस्ट्रीज कला-प्रेमियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। दीवाली मेले पर विद्यार्थियों ने नेल आर्ट्स एवं खाने-पीने के स्टालज़ भी लगाए।
दीवाली मेले में जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने दीवाली के लिए बहुत सारी शॉपिंग की ,नेल आर्ट करवाने में भी अपनी रुचि दिखाई तो वहां दूसरी तरफ ऑन द स्पॉट पोट्रेट्स बनाने में भी और ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी कराने में उनकी खुशी देखने लायक थी। स्टूडैट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दीवाली मेले के दिन को ‘एथनिक डे’के रूप में मनाया गया जिसमें कॉलेज के काफी विद्यार्थी सांस्कृतिक पहनावे मे आये और त्यौहार के माहौल को चार चाॅंद लगा दिए। इस दीवाली मेले में कला- प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था बहुत भारी गिनती में विद्यार्थियों के माता-पिता एवं कलाप्रेमी इस दीवाली मेले में उपस्थित हुए।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दीवाली मेले की अपार सफलता के लिए डिजाइन विभाग, फाइन आर्ट्स विभाग, एप्लाइड आर्ट्स, स्कल्पचर् विभाग एवं स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसी आयोजन करते रहने के लिए टीचर्स को प्रोत्साहित किया।