ताज़ा खबरपंजाब

21 अमीरज़ादे जुआ खेलते पकड़े गए, लाखों रुपये कैश बरामद

अमृतसर, 17 अक्टूबर (साहिल गुप्ता) : अमृतसर में जुआ खेलने वालो के खिलाफ चलाई गयी मुहीम के तहत मुखविंदर सिंह भुल्लर, पीपीएस, डीसीपी डिटेक्टिव, अमृतसर के दिशा निर्देश पर प्रभजोत सिंह विराक, पीपीएस, एडीसीपी सिटी 2, वरिंदर सिंह खोसा, पीपीएस एसीपी नॉर्थ अमृतसर की अगवाई में समेत मुख्य अधिकरी थाना मजीठा रोड, अमृतसर की पुलिस को मिली सुचना मिली की पर बसंत एवेन्यू, कोठी नंबर 6-डी पर जुआ और हुक्का पिलाया जा रहा है।

इस कोठी का मालिक हरकीरत सिंह उर्फ ​​कीरत पुत्र हरमीत सिंह निवासी है वह लोगों को अंदर बैठा के गैरकानूनी तौर पर उनको जुआ और साथ ही हुक्का पिलवाता है। जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे 21 लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 7,50,550 रुपये व 03 हुक्के बरामद किए।दीपावली के दिनों में शहर के जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने खास टीमों का गठन किया था। विशेष टीमें डीसीपी (डिटेक्टिव) मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशानिर्देशों पर काम कर रही हैं। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि पॉश कालोनी बसंत एवेन्यू की कोठी नंबर 6-डी में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि लवकेश कुमार उर्फ ​​राजू टाइगर बुकी का धंधा करता हैं। यह सारी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों पर अब कानूनी कारवाई की जाएगी और शहर में फैले ऐसे गिरोह को सख्ती से निपटाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button