जालंधर 17 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : पी.सी.एम.एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. (प्रो.) पूजा पराशर के दिशानिर्देश अंतर्गत इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न स्ट्रीम के 25 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस गतिविधि ने छात्रों को उनके रचनात्मक और उनके व्यावहारिक कौशल को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया। प्रतिभागियों ने तोरण, वॉल हैंगिंग, डेकोरेटिव आइटम आदि जैसी विभिन्न वस्तुएं बनाई ।
बी.वॉक फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर तृतीय की रिजवाना ने पहला, बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की कलावती ने दूसरा और बी.कॉम सेमेस्टर पांचवां की पुनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य ने भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रभारी श्रीमती सुनीता भल्ला के छात्रों को इस तरह के सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की।