ताज़ा खबरपंजाब

अपने व्यक्तित्व के अनुरूप किया गया केश-विन्यास आपको और भी आकर्षक बना सकता है : प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा

जालंधर 16 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में B.voc ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी एवं होम साइंस विभाग के संयुक्त प्रयास से ‘Hairstyling’विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में ‘तुषार हेयर एंड ब्यूटी हब’जालंधर के मालिक श्री तुषार उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशॉप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो सुंदर दिखना मानव की स्वाभाविक प्रवृत्ति रही है पर आज के दौर में हर व्यक्ति आकर्षक एवं सुंदर दिखना चाहता है और और व्यक्तित्व के अनुरूप किया गया सुंदर केश-विन्यास तो जैसे आपको चार चॉंद लगा देता है जिसके कारण इस तरह की वर्कशॉप विद्यार्थियों को पूरे मेकअप में सुंदर केश-विन्यास के महत्व को समझाती है और उनको लाभान्वित करने वाली होती है।

वर्कशॉप के दौरान तुषार ने विद्यार्थियों को थर्मल इक्विपमेंट्स जैसे टोंग, करलर, स्ट्रेटनर,क्राइमपर आदि के बारे में बताया तथा उन्हें विभिन्न केश विन्यास करने में सहायक हेयर-सप्रे एवं विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। रूसी हेयर स्टाइल बताने के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि केश- विन्यास करते समय बालों की लंबाई ,टेक्सचर और उनकी घनता का भी ध्यान रखना पड़ता है। वर्कशॉप में उपस्थित विद्यार्थियों ने तुषार जी से कई प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया।इस वर्कशॉप की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने होम साइंस विभाग की अध्यक्ष मैडम मोनिका आनंद एवं ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की सराहना की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button