ताज़ा खबरपंजाब

CM मान के घर के सामने चल रहे धरने का आज छठा दिन, 15 अक्टूबर को होगी बड़ी सभा

संगरूर, 14 अक्तूबर (ब्यूरो) : किसानों की मांगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आवास के सामने संगरूर में चल रहा मार्च आज शुक्रवार को छठा दिन है। जायज मांगों को लेकर चल रहे धरने में महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति पिछले दिनों की तुलना में बढ़ती चली जा रही है। धरने में चाय-रोटी का लंगर जारी है। पंजाब के अलग-अलग गांवों से किसान अपनी ट्रॉलियों को लेकर पहुंच रहे हैं।आज भी सैंकड़ों महिलाओं समेत पंजाब भर से हजारों किसान-मजदूर-नौजवान इसमें शामिल हुए।

इसी के साथ ही प्रदेश सचिव शिंगारा सिंह मान ने आरोप लगाया कि गांव धौला (बरनाला) के किसान लखविन्द्र सिंह को पराली जलाने का जुर्माना 2500 रुपए भरने का नोटिस भेजा गया है जबकि उसके खेत में धान अभी तक काटा भी नहीं गया। संगठन के प्रदेश महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां का कहना है कि माननीय सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि वे प्रदर्शनकारियों से बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि गर्व उनके सिर पर बोल रहा है, प्रदर्शनकारियों के पास एक ताकत है जो किसी के भी गर्व को चकनाचूर कर सकती है। उनका कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से संबंधित मांगों में लखीमपुर खीरी कत्लकांड के साजिशकत्र्ता आरोपी मंत्री अजय मिश्रा को पद से खारिज करके जेल भेजा जाए। जेलों में बंद 4 बेगुनाह किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। किसान नेताओं का कहना है कि 15 अक्टूबर को संगरूर में बड़ी सभा होगी। उन्होंने कहा कि यह सभा सरकार को किसानों की मांगों को मानने के लिए मजबूर करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button