बटाला, 13 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला कस्बे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 महिला पुलिस कर्मियों द्वारा युवती को थप्पड़ मारे जा रहे है। वायरल वीडियो डीजीपी गौरव यादव तक पहुंच गया। जिसके बाद डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों महिला कर्मियों को ट्रांसफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवती आइलेट्स की परीक्षा देने के बाद दोस्त संग पार्क में जन्मदिन मना रही थी। इस बीच महिला पुलिस कर्मी आईं और उन्हें डांटने लगीं। यह देखकर लड़का भाग गया, लेकिन दोनों पुलिस कर्मियों ने युवती को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
वे दोनों पुलिसकर्मी बार-बार युवती को अपने परिवार से बातचीत करवाने की बात कर रही थीं और युवती को गंदगी फैलाने जैसे ताने मार रही थीं। दोनों ने युवती के मुंह पर कई थप्पड़ मारे। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला कर्मियों ने युवती को छोड़ दिया था और मामला भी शांत हो गया, लेकिन यह वीडियो डीजीपी पंजाब गौरव यादव के पास पहुंच गया।
गौरव यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों महिला पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू करवा रिपोर्ट मांग ली है। डीजीपी ने दोनों महिला कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने के साथ-साथ पुलिस को अनुशासन बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस में ऐसी बेरहमी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस फोर्स में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।