चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ब्यूरो) : कोटकपूरा फायरिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के यहां स्थित आवास पर पहुंची। सुखबीर बादल के बाद पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से भी पूछताछ की गई। प्रकाश सिंह बादल से करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। एसआईटी के जाने के बाद प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि बीमार होने के बावजूद एसआईटी के सवालों के पूरे जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भी जरूरत होगी तो मैं एसआईटी का पूरा सहयोग करूंगा। उक्त जानकारी बादल आवास से जुड़े सूत्रों ने दी।
एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई में पूछताछ करने वाली टीम ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र भेजा था।2015 के कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को ही कोटकपूरा के मुख्य चौक पर पहुंचकर एक बार फिर घटनास्थल का जायजा लिया था। एसआईटी के सदस्य एवं मोगा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने जांच कर गवाहों से जानकारी हासिल की थी। दरअसल, बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड को करीब सात साल बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की जांच अभी तक चल रही है।