जालंधर, 09 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के B.voc डाटा साइंस के द्वितीय,चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। B.voc डाटा साइंस के द्वितीय सेमेस्टर की ईशा गिलहोत्रा ने 725/800 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान ऐश्वर्या लूथरा ने 699 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, B.voc डाटा साइंस चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा जन्नत कौर ने 717/800अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान एवं नवलीन कौर ने 693 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया Bvoc छठे सेमेस्टर के छात्र साहिबनूर सिंह ने 1953/2400 अंक प्राप्त करके एवं प्रियम ने 1873 अंक प्राप्त करके मेरिट स्थान हासिल किया।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने मैथमेटिक्स विभाग की अध्यक्ष मैडम मीरा अग्रवाल एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ जगमोहन मागो एवं मैडम पल्लवी मेहता के के प्रयासों की भरपूर सराहना की।