जालंधर, 8 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.वॉक (फैशन डिजाइनिंग एंड प्रोडक्ट) सेमेस्टर छठा के परिणामों में यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान हासिल किए है। रानी ने 2400 में से 2051 (85.45℅) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी शैक्षणिक गौरव को बढ़ाते हुए सिमरन ने 1954 (81.41℅) अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि एक ही कक्षा के आठ छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त की है। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इन शानदार परिणामों के लिए फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रशंसा की । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कॉलेज के अत्यंत योग्य और समर्पित स्टाफ के मार्गदर्शन अन्तर्गत छात्र भविष्य में भी अपनी सफलता की यात्रा जारी रखेंगे।