ताज़ा खबरपंजाब

कला के क्षेत्र में निरंतर साधना ही आपको विलक्षण कलाकार बना सकती है : एम एफ हुसैन

जालंधर, 07 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पी जी डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स द्वारा एम एफ हुसैन के जन्म-दिवस के अवसर पर शोध-पत्र प्रस्तुत करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है कि वह शोध कार्य करते हुए एम एफ हुसैन के जीवन और उनकी कला की बारीकियों को बेहतर रूप से जान पाएंगे; कई बार ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही विद्यार्थियों को अपनी पीएचडी के विषय का चयन करने के लिए भी मदद मिलती है। फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपी अग्रवाल, डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शोध कार्य करने की बारीकियों को समझा।

एम ए फाइन आर्ट्स 3rd सेमेस्टर की छात्रा भाविनी का’एम एफ हुसैन मास्टर आफ मॉडर्न इंडियन आर्ट’ रागिनी का’एम एफ हुसैन क्रिएटिव इम्मोर्टल’एम ए 1st समेस्टर की छात्रा विभूति शर्मा का ‘एम एफ हुसैन लाइटबियररऑफ क्यूबिज्म इन इंडियन आर्ट’ एवं हरमनजीत सिंह का ‘एम एफ हुसैन एन आर्टिस्ट ऑफ ए एगुंलर लाइन’ विषय पर प्रस्तुत शोध पत्रों को श्रेष्ठ शोध पत्रों के रूप में चयनित किया गया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने शोधकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कलाकारों पर शोध कार्य करते रहें ताकि वें उनसे कुछ नया सीख सकें। विद्यार्थियों को शोध कार्य करने की प्रेरणा देने के लिए उन्होंने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ रिंपीअग्रवाल एवं डॉ जीवन कुमारी के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button